सेव पूरी

-
Type : snacks, Recipe By , Published on 15-Dec-2017
सेव पूरी  Image
Details

Prep Time 15 minutes

Cook time 0 minutes

Total time 15 minutes

Serves 2-3 person
सामग्री:

• १ पेकेट चाट पूरी (पापडी )
• २-३ उबले छिले और मैश किए आलू
• १/२ कप उबले मुंग
• १ मध्यम बारीक़ कटा प्याज
• १ बारीक़ कटा टमाटर
• १/२ कप सेव
• ५-६ टेबलस्पून खाजुर इमली की चटनी
• २-३ टेबलस्पून हरी चटनी
• १/२ बारीक़ कटा हरा धनिया
• १ टीस्पून चाट मसाला पावडर
• बारीक़ कटा हरा धनिया
• नमक स्वादनुसार

बनाने की विधि:

सेव पूरी बनाने की विधि
• हरी चटनी और खजूर इमली की चटनी को पहले ही तैयार कर ले | आलू और मुंग को उबार ले |सभी सामग्री को जमा कर ले
• एक प्लेट में पापडी को रखे |
• हर एक पापड़ी के ऊपर १ टेबलस्पून कटा हुआ या मैश की हुआ आलू और १ टेबलस्पून मुंग रखे |
• १-१ टेबलस्पून बारीक़ कटा प्याज और बारीक़ कटा टमाटर रखे |
• अब हर एक पापड़ी के ऊपर १-१ टीस्पून खजूर इमली की चटनी और हरी चटनी डाले |
• अब ऊपर से सेव और चाट मसाला पावडर डाले |
• धनिये से उसे सजाये | इस तरह हमारी सेव पूरी परोसने के लिए तैयार है | इसे आप तुरंत ही खा सकते है